कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में एक युवक ने अपनी पत्नी को गंगा में फेंक दिया और खुद भी छलांग लगाने की कोशिश की, मगर लोगों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। युवक को शक था कि उसकी पत्नी फोन पर लड़कों से बात करती रहती है। गोताखोरों ने नवविवाहिता का शव नदी से निकाल लिया है। कानपुर पुलिस के अनुसार, चकेरी सफीपुर निवासी रवि चौरसिया ने रेलबाजार निवासी पवन सोनकर की बेटी 25 वर्षीय रूबी से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। रवि को शक था कि रूबी कुछ लड़कों से मोबाइल फोन पर बात किया करती है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की दोपहर रवि और रूबी गंगा बैराज घूमने गए। वहां मोबाइल पर ज्याद देर तक बातचीत को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में उसने पहले मोबाइल गंगा में फेंका, फिर रूबी को उठाकर गंगा में फेंक दिया और खुद भी कूदने जा रहा था, तभी आसपास के लोगों ने उसे खींच लिया। लोगों ने जमकर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रूबी की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया। काफी मशक्कत के बाद रूबी के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रवि पहली पत्नी रेखा से भी अक्सर झगड़ता था। वह अपने बच्चों संग उसे छोड़कर काफी समय पहले ही चली गई थी।