अपराध

पत्नी ने पति को फोन करके कहा कुछ ऐसा, घर पहुंचने पर मिली मृत

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पत्नी ने पति से फोन पर बात करके कुछ ऐसा कहा कि वो उससे काफी देर तक समझाता रहा। जब शख्स घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी की लाश पड़ी हुई देखी। पत्नी ने उसी की लाइसेंसी रिवाल्वर से मौत को गले लगा लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।
नगर के मोहल्ला कमलबाग निवासी आढ़ती अंबरीष रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर वह मंडी परिसर स्थित आढ़त पर थे। पत्नी 33 वर्षीय दीपिका रस्तोगी ने उन्हें फोन कर परेशान होने की बात कही तो वह घर के लिए चल दिए। लेकिन जब वो घर पहुंचने पर पत्नी उन्हें मृत मिली। दीपिका ने उनके ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने मौके से मिले रिवाल्वर को कब्जे में लिया 

नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से मिले रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि मृतका के पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

मृतका की बहन शाहजहांपुर के रेती निवासी निशा और लखनऊ निवासी शालिनी ने पुलिस को लिखकर दिया है कि उसकी बहन ने आत्महत्या की है। मृतका के पति की इससे पूर्व दो शादी हो चुकी थी और दोनों पत्नियों की बीमारी आदि के कारण मौत हो गई थी। अंबरीश और दीपिका का पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। दीपिका का मायका शाहजहांपुर में है।

Related Articles

Back to top button