मनोरंजन
पद्मावती विवाद सुझने वाला नहीं
![पद्मावती विवाद सुझने वाला नहीं](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/पद्मावती-विवाद-सुझने-वाला-नहीं.jpg)
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर आ रही है कि इस मामले में मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य और पदिमनी के वंशज विश्वराज सिंह भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि रानी पदि्मनी आधारित फिल्म पद्मावती में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जिसे मंजूरी नहीं दी जा सकती है।
फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि फिल्म की रिलीज से पहले जो गाने, पोस्टर आए हैं उन्हें देखने से पता चलता है कि रानी पद्मावती का जीवन चरित्र गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाने की खातिर ही निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ऐसा किया होगा। बहरहाल जिस तरह से राजघराने के लोग फिल्म के विरोध में आगे आए हैं उससे यह तो साबित हो गया है कि अब यह मामला सुलझने वाला नहीं है।