मनोरंजन
‘पद्मावत’ की एक्ट्रेस का बड़ा बयांन- ‘मैं कई दिनों तक रोती रही, 8 महीने तक नहीं मिला काम’
!['पद्मावत' की एक्ट्रेस का बड़ा बयांन- 'मैं कई दिनों तक रोती रही, 8 महीने तक नहीं मिला काम'](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/padmawat.png)
फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से कास्टिंग काउच से जूझती आ रहीं हीरोइनों ने अब उनके खिलाफ आवाज उठानी शुरू की है । हाल ही में ‘पद्मावत’ में मेहरूनिसा का किरदार निभाने वाली अदिति राव हैदरी ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया ।
!['पद्मावत' की एक्ट्रेस का बड़ा बयांन- 'मैं कई दिनों तक रोती रही, 8 महीने तक नहीं मिला काम'](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/padmawat.png)
‘कास्टिंग काउच के चलते मुझे कई फिल्मों को मना करना पड़ा था। मुझे 8 महीने तक काम नहीं मिला था। लेकिन, मैं इन सब चीजों से टूटी नहीं बल्कि और मजबूत होकर उभरी हूं। मैं कई दिनों तक रोती रही। मुझे इस बात की हैरानी थी कि कोई मेरे साथ इस तरह का व्यवहार कैसे हो सकता है।’
अदिति के लिए साल 2013 काफी मुश्किलों भरा रहा था । उन्होंने बताया, ‘इसी साल मैंने अपने पिता को खो दिया था । फिर 2014 में चीजें पटरी पर आने लगी थीं । मैं कास्टिंग काउच के अलावा इस बात से भी अपसेट थी कि लड़कियों से लोग किस तरह से पेश आते हैं ।’
अदिति कहती हैं कि उन्होंने हमेशा इंडस्ट्री में पावर के मिसयूज के खिलाफ आवाज उठाई है । लेकिन कभी किसी का नाम नहीं लिया । बता दें कि अदिति को फिल्म इंडस्ट्री में 7 साल हो चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ से डेब्यू किया था।