जीवनशैली
पराए मर्दों को ‘KISS’ करना नही होता है बेवफाई

हर व्यक्ति के लिए बेवफाई के अलग-अलग पैमाने होते हैं। कोई पार्टनर से छिपकर दूसरे व्यक्ति से बात करने को धोखा मानता है तो कोई पराए व्यक्ति के साथ फ्लर्ट करने को सही नहीं ठहराता। आप भले ही अपने पार्टनर के लिए बेवफाई की कोई भी सीमा तय कर दें लेकिन हाल ही में हुए एक सर्वे से सामने आए रिजल्ट्स ने भारतीय कपल्स को हैरत में डाल दिया। आइए जानते हैं आखिर क्या कहता है ये सर्वे।
हाल ही में हुए इस सर्वे में 50 प्रतिशत पुरुषों का मानना है कि दूसरे व्यक्ति के साथ बातचीत, फ्लर्ट या उसे किस करना बेवफाई नहीं होता है। सर्वे के अनुसार 50 प्रतिशत पुरुषों को अपनी पार्टनर के अलावा किसी अन्य महिला को किस करने में कोई आपत्ति नहीं है।

इस सर्वे में पुरुषों ने किस के अलावा साइबर सेक्स को भी बेवफाई में शमिल नहीं किया। हालांकि ठीक इसके विपरित जब महिलाओं से इस बारे में उनकी राय मांगी गई तो 75% महिलाओं ने साइबर सेक्स और किस को बेवफाई में शामिल किया।
एक अंतरराष्ट्रीय रेडियो चैनल द्वारा कराए गए इस सर्वे में ब्रिटेन के 2066 लोगों को शामिल किया गया था। सर्वे में 91 प्रतिशत लोगों ने दूसरे के साथ सोने को बेवफाई माना। इस सर्वे में सेक्स एजुकेशन के बारे में भी पूछा गया था जिसमें 47% लोगों ने कहा कि उन्हें स्कूल में दी गई सेक्स एजुकेशन से उनकी सेक्स लाइफ को कोई फायदा नहीं मिला।
30 फीसदी तलाक इसी वजह से
मुंबई के फैमिली कोर्ट के काउंसलर एआर तुलाल्वर ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रत्येक तीन में से एक तलाक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से होते हैं। यानी 30 फीसदी तलाक के पीछे यह सबसे बड़ा कारण होता है।दूसरी ओर शिकागो विश्वविद्यालय द्वारा किये गये एक अध्ययन के अनुसार 60 प्रतिशत डेटिंग पर जाने वाले कपल सेक्स करने के लिये आतुर रहते हैं, जबकि 52 प्रतिशत शादीशुदा व्यक्ति यदि किसी अपोजिट सेक्स के साथ डेट पर जाता है, तो यौन संबंध बनाने की इच्छा रखता है।
मुंबई के फैमिली कोर्ट के काउंसलर एआर तुलाल्वर ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रत्येक तीन में से एक तलाक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से होते हैं। यानी 30 फीसदी तलाक के पीछे यह सबसे बड़ा कारण होता है।दूसरी ओर शिकागो विश्वविद्यालय द्वारा किये गये एक अध्ययन के अनुसार 60 प्रतिशत डेटिंग पर जाने वाले कपल सेक्स करने के लिये आतुर रहते हैं, जबकि 52 प्रतिशत शादीशुदा व्यक्ति यदि किसी अपोजिट सेक्स के साथ डेट पर जाता है, तो यौन संबंध बनाने की इच्छा रखता है।