राष्ट्रीय

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कल सीएम वसुंधरा करेंगी अग्रेसिव ‘मीडिया कैंपेन’ को लांन्च

vasundhara-rajeजयपुर. राजस्थान राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग शुक्रवार शाम को मकर संक्रांति के अवसर पर अग्रेसिव ‘मीडिया कैंपेन’ शुरू करने जा रहा है. दिल्ली के बीकानेर हाउस में एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मीडिया कैंपेन की शुरूआत करेंगी।

अग्रेसिव मीडिया कैंपेन की लॉन्चिंग

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर तैयार किए गए मीडिया कैंपेन की शुरुआत के मौके पर शुक्रवार शाम होने वाले समारोह में पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा, मुख्य सचिव सीएस राजन, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शैलेंद्र अग्रवाल, निदेशक अनिल कुमार चपलोत, इटली, जापान, टर्की, सिंगापुर, इंडोनेशियो, मलेशिया के राजदूत, फ्लिपकार्ट, मेक माई ट्रिप के सीईओ, देश के नामी मीडिया ग्रुप्स के प्रतिनिधि, ट्रेवल एजेंट और ट्यूर ऑपरेटर्स मौजूद रहेंगे.

प्रदेश के हिडन ट्यूरिज्म को लाया जाएगा सामने

दरअसल पर्यटन विभाग इस मीडिया कैंपेन के जरिए प्रदेश के किले-महलों से इतर उन पर्यटन उत्पादों को दुनिया के सामने लाना चाहता है जो अभी तक छिपे हुए थे. इनमें जंगल, वन, मरुस्थल तो होंगे ही साथ ही मंदिर, गांव-ग्वाड़े, ग्रामीण आयुर्वेदिक और परंपरागत चिकित्सा पद्धति, व्यंजन, हस्तशिल्प सहित ऐसे उत्पादों को प्रमोट किया जाएगा जो पर्यटकों की पहुंच से बाहर रहे हैं.

शॉर्ट फिल्म्स होगी प्रदर्शित

इसके लिए पर्यटन विभाग ने पांच टीवी फिल्म तैयार करवाई हैं तो एक लघु फिल्म भी है जो टीवी चैनल्स पर तो दिखाई जाएगी. साथ ही वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट, साटे, आईटो जैसे अन्य मंचों पर भी प्रदर्शित की जाएंगी. ये फिल्म बंगलूरू के प्रकाश वर्मा द्वारा निर्देशित की गई हैं और इन्हें कुंभलगढ़, जैसलमेर, पुष्कर, पाली, जोधपुर, जयपुर सहित एक दर्जन स्थानों पर फिल्माया गया है.

डॉक्यूमेंट्री होगी प्रदर्शित

पियूष पांडे द्वारा भी एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई है. दिल्ली के बीकानेर हाउस में शुक्रवार शाम 5.30 बजे होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खुद मीडिया, ट्रेवल एजेंट और ट्यूर ऑपरेटर्स से आह्वान करेंगी कि वे राजस्थान आएं और पर्यटन उत्पादों से दुनियाभर के सैलानियों को रूबरू कराएं.

विश्वभर के पर्यटकों को मरुधरा आने का निमंत्रण

कहा जा सकता है कि प्रदेश में पर्यटन के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब मुख्यमंत्री खुद एक मीडिया कैंपेन को शुरू करने के साथ ही विश्वभर के पर्यटकों को मरुधरा आने का निमंत्रण देंगी.

 

Related Articles

Back to top button