राष्ट्रीय

पर्यटन मंत्रालय ने किया अफवाह का खंडन कोई कोड ड्रेस नही

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ goa_240x180_51439538380पणजी: गोवा पर्यटन ने मंगलवार को उन अफवाहों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि छह फरवरी से शुरू होने वाले राज्य के कार्निवाल में ड्रेस कोड अनिवार्य होगा।

गोवा पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक निखिल देसाई ने बताया, ‘कोई ड्रेस कोड नहीं है। लेकिन अश्लीलता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह ब्राजील का कार्निवाल नहीं है।’ देसाई ने बताया कि कार्निवाल उत्सवों के दौरान हर साल पहने जाने वाले परिधान ही होंगे। किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा।

मीडिया की कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि इस साल आयोजित होने वाले कार्निवाल उत्सव के दौरान राज्य सरकार एक ड्रेस कोड लागू करने की कोशिश में है। गोवा के सभी बड़े शहरों में छह से नौ फरवरी के बीच कार्निवाल उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

कार्निवाल-2016 के लिए किंग मोमो के तौर पर चुने गए शैलम सरडिंहा ने बताया, ‘लोगों को अपने मनपसंद के कपड़े पहनने की अनुमति होगी, हालांकि मैं इस बात से सहमत हूं कि हमारे कार्निवाल में अश्लीलता के लिए कोई जगह नही है। कार्निवाल के लिए किसी प्रक्रार का ड्रेस कोड नही होगा।’

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फ्रांसिस सरडिन्हा के पुत्र शैलम ने आरोप लगाया कि एक विधायक ने लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की है। विधायक का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘एक विधायक लोगों के मन में भ्रम पैदा करना चाहता है क्योंकि मुझे किंग मोमो चुना गया है।’

 

Related Articles

Back to top button