पर्वतीय इलाकों में सर्द हुआ मौसम
रविवार को सुबह से लेकर शाम तक मौसम में ठंडक घुली रही। बीच बीच में धूप निकली लेकिन कुल मिलाकर दिनभर बादलों ने सूरज की किरणों की तपिश पर अंकुश लगाए रखा। नवंबर के पहले पखवाड़े से तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है।
दिन के समय जहां हल्की ठंडक का माहौल है तो सुबह और शाम के समय तो ठंड का असर बढ़ रहा है। रात को ठंडी बयार से तापमान लुड़कने लगा है। मैदानी इलाकों से अधिक पर्वतीय इलाकों में ठंड हो गई है। जिले के पर्वतीय इलाकों में अभी से सर्द मौसम का अच्छा खासा असर हो गया है।
खासकर बर्फ से ढंके पर्वतीय इलाकों से सटे आबादी वाले क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल और भद्रवाह से सटे जिले के पर्वतीय इलाकों में दो दफा बर्फबारी हो चुकी है।
पहाड़ों के दक्षिणी हिस्से की ढलान पर बर्फ पिघल रही है लेकिन चोटियों और उत्तरी ढलान पर बर्फ लगातार जमी हुई है। ऐसे में सुबह और शाम के समय बर्फीली हवाओं का पूरे मौसम पर असर पड़ रहा है।