फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

पवित्र रमजान की शुरुआत शुक्रवार से

ramjanनई दिल्ली : पवित्र रमजान की शुरुआत 19 जून से होगी। इसके चलते लोगों ने इस सप्ताह से ही सहरी और इफ्तार की खरीददारी शुरू कर दी थी। रमजान मुबारक का चांद बुधवार को नहीं देखा गया। इदार-ए-शरिया के नाजिम आला सैय्यद मोहम्मद सनाउल्लाह रिजवी ने बताया कि बिहार के किसी भी कोने से चांद देखने की कोई सूचना नहीं आई है। शिया रोयते हिलाल के सदर मौलाना सैय्यद असद रजा व नाजिम मो. अमानत हुसैन ने बताया कि बुधवार शाम को बिहार और देश के किसी भी हिस्से में चांद देखने की तस्दीक नहीं हुई है। इसलिए 30 के चांद का एहतमाम करते हुए शुक्रवार से पहला रोजा रखा जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से फोन पर बात की और उन्हें तथा वहां की जनता को रमज़ान के मुबारक महीने की मुबारकबाद दे दी थी। उन्होंने रमजान की बधाई देते हुए उनके देशों और क्षेत्र में ईश्वर भक्ति और प्रार्थना के इस महीने में शांति, सौहार्द की कामना की।

Related Articles

Back to top button