राज्यराष्ट्रीय

पशु चोरों ने पीट-पीटकर वृद्ध को मार डाला

crime logoमोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना के विशम्भरपुर गांव में पशु चोरों ने गुरुवार की रात पीट-पीटकर एक ग्रामीण को मार डाला। इस संबंध में संजय बैठा ने थाना में आवेदन देकर कहा कि गुरुवार की रात्रि पशु चोर पिकअप वैन पर सवार होकर आए व पशु चुराकर भागने लगे। इस क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें दबोचने का प्रयास किया। चोर पशु छोड़कर पिकअप पर भागने लगे। ग्रामीण सड़क पर खटिया,बेंच व कुर्सी रखकर पिकअप रोकने में सफल रहे। यह देखकर चालक भाग निकला। इस दौरान उनका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे 60 वर्षीय चंद्रदेव बैठा की जमकर पिटाई कर दी। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के बाद मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने एक पिकअप वैन भी जब्त किया है। जिसका नंबर बीआर 9 ई 4094 है। चोर वकील पासवान की भैंस व गाय चुराकर ले जा रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने पीछा किया। चालक पिकपवैन लेकर भागने लगा। इस दौरान पिकअप की ठोकर से दो मवेशी भी जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष उमाशंकर राय ने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर इंस्पेक्टर गणेश राम के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष उमाशंकर राय, अवधेश कुमार झा व मिललेश पांडेय शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button