टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा की अनुमति के लिये सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी
![पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा की अनुमति के लिये सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/1545589640-Supreme_Court_1.jpg)
पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा के लिए भाजपा ने कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने अपने फैसले में राज्य में भाजपा की रथ यात्रा के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि उसे हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश के खिलाफ भाजपा की अपील प्राप्त हुई है। अधिकारियों ने बताया कि याचिका की जांच की जा रही है। भाजपा ने अपनी विशेष अनुमति याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की है।
इससे पहले भाजपा ने कहा था कि राज्य में प्रस्तावित रथ यात्रा कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगने के वास्ते वह सुप्रीम कोर्ट जाएगी। पश्चिम बंगाल में भगवा पार्टी के महत्वाकांक्षी रोड शो को उस वक्त झटका लगा था जब कोलकाता हाईकोर्ट की खंड पीठ ने रोड शो को अनुमति देने वाले एकल पीठ के फैसले को रद्द कर दिया था।
पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था, “हमने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय किया है। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम अंत तक लडेंगे। तृणमूल कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि हमारी रथ यात्रा नहीं हो पाए।”