टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

‘पश्चिम बंगाल में 15 दिनों में रेप’ वाले बयान पर घिरीं BJP सांसद रूपा गांगुली

पश्चिम बंगाल में महिलाओं के रेप होने से जुड़ी विवादास्पद टिप्पणी पर बीजेपी सांसद रूपा गांगुली टीएमसी के निशाने पर हैं. एक महिला की शिकायत पर रूपा गांगुली के खिलाफ नॉर्थ 24 परगना जिले में मामला दर्ज किया गया है.

'पश्चिम बंगाल में 15 दिनों में रेप' वाले बयान पर घिरीं BJP सांसद रूपा गांगुलीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला की शिकायत पर निमता पुलिस स्टेशन ने आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा, विपक्षी नेताओं ने भी उनके बयान की काफी आलोचना की है.

प्रेमी युगल ने होटल में लिया कमरा, फिर पंखे से लटकती मिली लाशें

क्या था मामला

बताते चलें कि सांसद रूपा गांगुली ने कहा था, ‘मैं सभी पार्टियों और ममता सरकार का समर्थन करने वाले लोगों को यही बोलूंगी कि अपनी बहू-बेटियों को बिना ममता का समर्थन लिए 15 दिन के लिए बंगाल भेज दें और अगर वे बिना रेप का शिकार हुए वापस लौट जाएं तो मैं देखूंगी.’

बयान पर कायम है रूपा गांगुली

विवादास्पद बयान को लेकर चौतरफा घिरीं रूपा गांगुली आलोचना के बावजूद अपने रुख पर कायम हैं. शनिवार को दिए अपने ताजा बयान में उन्होंने कहा, ‘असल में 15 दिन भी ज्यादा हैं, उससे कम वक्त में ही बंगाल जाने वाली महिलाएं रेप की शिकार हो जाएंगी.’

बीजेपी ने किया बचाव

रूपा गांगुली के बयान के बाद बीजेपी नेता उनका बचाव करते नजर आए. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘लोगों को शाब्दिक अर्थ पर जाने के बजाए भावनाओं को समझना चाहिए. जो रूपा ने कहा, वह गलत नहीं है. राज्य में महिलाओं की स्थिति बेहद खराब है.’

Related Articles

Back to top button