पश्चिम बंगाल में 9 बजे तक 18 पर्सेंट, असम में 12% वोटिंग
पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल में 18 और असम में 65 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान चुनाव आयोग ने मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मतदान के दौरान सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारे लगी रही। सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में 18 पर्सेंट और असम में 12 पर्सेंट वोटिंग रिकॉर्ड की गई है।
EVM की खराबी के चलते रोका मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह कड़ी सुरक्षा के एजेन्सी/बीच मतदान शुरू हुआ। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार अब तक किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। हालांकि ईवीएम में खराबी के कारण पश्चिम मिदनापुर जिले के तीन केन्द्रों पर मतदान रोक दिया गया है। पहले चरण के तहत पश्चिमी मिदनापुर के छह, बांकुरा के तीन तथा पुरुलिया की नौ सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 40 लाख नौ हजार 171 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 19 लाख 57 हजार 453 महिलाएं हैं।
133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
इस चरण में 133 उम्मीदवारों का फैसला होगा। इस चरण के लिए तृणमूल कांग्रेस, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं कांग्रेस गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी आदि समेत सभी प्रमुख दलों ने सभी 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों के लिए छह चरणों में मतदान होगा। अंतिम चरण का मतदान 5 मई को होगा।
असम में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु
असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 65 सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु हो गया। मतदान सुबह सात बजे से शुरु हुई जो शाम पांच बजे तक चलेगा। सुबह 9 बजे तक 12 पर्सेंट वोटिंग दर्ज की गई है। मतदान के लिए कुल 12190 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर लोग मतदान शुरु होने से पहले ही कतारों में खड़े हो गये थे।
कांग्रेस और बीजेपी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला
पहले चरण में 95 लाख से अधिक मतदाता 65 विधानसभा सीटों पर 539 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव मैदान में 43 महिला उम्मीदवार भी खड़ी है। यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीजेपी-असम गण परिषद-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच में कड़ा मुकाबला है। 45,95,712 महिला और 4916015 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये अद्र्धसैनिक बलों की कुल 535 कंपनियों को तैनात किया गया है।
दो CM कैंडिडेट भी अजमा रहे हैं किस्मत
इस चुनाव में महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री पद के दो उम्मीदवार भी शामिल है। भाजपा ने क्षेत्रीय पार्टियों असम गण परिषद (अगप) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) से गठबंधन किया है और केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने 54 सीटों पर उतारे कैंडिडेट
पहले चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में केन्द्रीय मंत्री पबन सिंह ,राज्य के कैबिनेट मंत्री गौतम रॉय, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दत्त, अगप के पूर्व अध्यक्ष बी.गोस्वामी आदि शामिल है। पहले चरण में 280 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सभी 65 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को खड़ा किया है। इसके बाद भाजपा ने 54 सीटों और एआईयूडीएफ ने 27 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है।