इंटरनेशनल पहलवान गीता फौगाट आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और खास बात ये हैं कि वे 7 की जगह 8 फेरे लेंगी। इसके पीछे वजह बेहद खास।
दरअसल, गीता फौगाट बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए 8वां फेरा लेंगी। गीता फोगाट रविवार रात कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता पवन के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगी। शादी समारोह की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है। शनिवार को पूरे रीति रिवाज के अनुसार परिजनों ने पवन के घर जाकर लग्न की रस्म अदा की। इधर, गीता के घर पर मेहंदी रखई सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
गीता की शादी का जोड़ा बंगलूरू से पहले ही घर पहुंच चुका है जबकि उन्हें ब्राइड लुक देने रविवार सुबह दिल्ली से मेकअप टीम पहुंच जाएगी। गीता का भात लेने की रस्म भी रविवार को ही पूरी की जाएगी। वैवाहिक बंधन में बंधने जा रही पहली भारतीय ओलंपियन महिला पहलवान गीता फोगाट शादी को लेकर काफी खुश नजर आ रही है।
गांव बलाली स्थित उनके घर पर रिश्तेदारों के आने से पिछले दो दिनों से पूरी चहल-पहल नजर आ रही है। गीता की मेहंदी रचाई की रस्म शनिवार सुबह हुई। उत्सव वाटिका में वो पवन के साथ आज रात सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध जाएगी। इस शादी की चर्चा क्षेत्र सहित प्रदेशभर में है। प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री व सांसदों सहित कई प्रमुख सेलिब्रिटी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
गांव बलाली स्थित उनके घर पर रिश्तेदारों के आने से पिछले दो दिनों से पूरी चहल-पहल नजर आ रही है। गीता की मेहंदी रचाई की रस्म शनिवार सुबह हुई। उत्सव वाटिका में वो पवन के साथ आज रात सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध जाएगी। इस शादी की चर्चा क्षेत्र सहित प्रदेशभर में है। प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री व सांसदों सहित कई प्रमुख सेलिब्रिटी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
Back to top button