स्पोर्ट्स

पहले वनडे के लिए कानपुर पहुंचीं भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें

teamindia_144441140485_650x425_100915111730दस्तक टाइम्स/ एजेंसी. नई दिल्ली 10 अक्टूबर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 अक्टूबर को ग्रीन पार्क मैदान पर होने वाले पहले एक दिवसीय मैच के लिये शुक्रवार रात भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें कानपुर पहुंची. होटल पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. दोनों टीमें शनिवार सुबह ग्रीन पार्क में नेट अभ्यास करेंगी .

पांच वनडे मैचों की सीरीज
भारत के दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम की मनोबल टी20 सीरीज में 2-0 से जीत के बाद काफी ऊंचा है. दक्षिण अफ्रीका ने धर्मशाला और कटक टी-20 में भारत को हराकर सीरीज 2-0 से जीती जबकि तीसरा और आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.

कोलकाता से खिलाड़ी, कोच एवं अन्य टीम स्टाफ के सदस्य लखनऊ के अमौसीं हवाईअड्डा पहुंचे. जहां से दोनों टीमों के खिलाड़ी लग्जरी बस से रात सवा नौ बजे होटल लैंड मार्क पहुंचे. होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. पहले टीम इंडिया की बस से टीम के निदेशक रवि शास्त्री और फिर पूरी टीम उतरी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी खिलाड़ियों के माथे पर रोली चंदन का टीका और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया

दूसरी बस से दक्षिण अफ्रीका के टीम के खिलाड़ी उतरे जिसमें सबसे आगे हाशिम अमला थे और सबसे अंत में जेपी डुमिनी उतरे. वह बस गुलाब का फूल लेकर आगे बढ़ गये.

होटल में दिखी अव्यवस्था

खिलाड़ियों के होटल पहुंचने पर उस समय थोड़ी अफरातफरी मच गयी जब होटल के मालिक के परिजन और होटल के स्टाफ के कुछ सदस्य खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने और उनका आटोग्राफ लेने के लिये उन के आसपास जमा हो गये जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

होटल के आसपास पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा है और किसी भी व्यक्ति को होटल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. होटल में जो मेहमान पहले से टिके थे उन्हें होटल दो दिन पहले ही छोड़ने को कह दिया गया था क्योंकि बीसीसीआई ने होटल के सभी 100 कमरे पहले से ही बुक करा रखे थे.

 

Related Articles

Back to top button