उत्तराखंडराष्ट्रीय

पहाड़ दरकने से विष्णु प्रयाग के पास हाईवे बंद

BADRINATH-DHAAM-ME-BARFजोशीमठ : हाथी पहाड़ के दरकने से बदरीनाथ हाईवे विष्णुप्रयाग के पास बंद हो गया। इससे बदरीनाथ की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। पिछले दिनों बरसात के कारण जोशीमठ की पहाड़ियां काफी कमजोर हो गई हैं, जिस कारण जगह-जगह पहाड़ियां दरकने लगी हैं। जोशीमठ से 12 किमी आगे विष्णुप्रयाग के पास पहाड़ी से आए भारी मलबे से बदरीनाथ हाईवे 100 मीटर तक बंद हो गया, जिसे बीआरओ देर शाम तक नहीं खोल पाया। मेजर रूप ज्योति दास के अनुसार मलबा आना बंद हुआ तो सोमवार को सड़क खोलने का प्रयास किया जाएगा। बदरीनाथ में दो दिन से नमक और यूरिया से बर्फ गलाने का प्रयास किया जा रहा है। हेलीपैड से लेकर साकेत चौराहे तक बर्फ काटकर रास्ता तो बना दिया है, लेकिन अन्य रास्ते बर्फ से पटे हैं। रविवार सुबह बर्फ गलाने का काम शुरू होता है। परेशानी यह है कि हेलीकाप्टर गोविंद घाट से एक बार में एक कुंतल से ज्यादा नमक और अन्य सामग्री नहीं ढो पा रहा है। वहीं लामबगड़ से आगे लगातार खराब हो रहे मौसम के कारण परेशानियां बढ़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button