अद्धयात्मजीवनशैली

पांच जुलाई को योगिनी और 20 जुलाई को है देवशयनी एकादशी

ज्योतिष : ज्येष्ठ माह आज यानि 24 जून 2021 को समाप्त हो रहा है। 25 जून 2021 से आषाढ़ मास शुरू हो जायेगा। इस बार त्योहारों के मद्देनजर बेहद खास है आषाढ़ महीना। प्रत्येक आषाढ़ मास के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहते हैं। योगिनी एकादशी व्रत इस लोक में भोग और परलोक में मुक्ति देने वाला है।

भगवान कृष्ण ने स्वयं कहा है कि योगिनी एकादशी का व्रत करने पर 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल मिलता है। इस साल योगिनी एकादशी व्रत 5 जुलाई, सोमवार को है। वहीं आषाढ़ महीने के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है।

विष्‍णु पुराण में इस एकादशी का विशेष महत्‍व बताया गया है। इसे हरिशयनी एकादशी, विष्‍णुशयनी एकादशी, पदमा एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाती है और श्रीहरि समेत सभी देवता 4 मास के लिए निद्रा में चले जाते हैं। इसके बाद सभी मांगलिक कार्यों को रोक दिया जाता है। इस बार देवशयनी एकादशी 20 जुलाई मंगलवार को पड़ेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=6o8s-SMVi6s&t=8s

Related Articles

Back to top button