टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले दिया जेम्स एंडरसन ने ऐसा बयान, टीम इंडिया के माथे पर बल ला दिया

लंदन । इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन का मानना है कि एशेज में मिली जीत टेस्ट क्रिकेट में सबसे अहम होती है पर 2012 में भारत के खिलाफ भी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। एंडरसन ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले कहा ,‘‘ हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस समय खेला है जब वह नंबर एक टीम थी।
भारत भी मेरी नजर में उसी स्तर पर है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘2012 में भारत के खिलाफ मेरी सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला थी। एक तेज गेंदबाज के तौर पर भारत जाना जबकि सभी कह रहे हों कि वहां स्पिनरों को विकेट मिलते हैं , ऐसे में यह साबित करना था कि उन हालात में भी आप सफल हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे कैरियर की वह ऐसी श्रृंखला थी जिस पर मुझे गर्व है। आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहते हैं। इससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है।’’
भारत में 2012 की श्रृंखला में एंडरसन ने चार मैचों में 12 विकेट लिये थे। इंग्लैंड ने तब यह श्रृंखला 2-1 से जीती थी। अब तक 138 टेस्ट में 540 विकेट ले चुके एंडरसन ने उस जीत को एशेज के समकक्ष बताया। उन्होंने कहा,‘‘ भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा से स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता रही है। हर श्रृंखला में काफी प्रतिस्पर्धी और शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेला जाता है।’’ मैं हमेश सबसे अच्छी टीमों के खिलाफ खेलना चाहता हूं। भारत के खिलाफ चुनौती का उन्हें इंतजार है। इसमें सभी खिलाड़ी अपना एकजुट होकर जीत के इरादे से उतरेंगे। (ईएमएस)

Related Articles

Back to top button