स्पोर्ट्स
पांड्या-राहुल के विवाद पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फैसले का इंतजार है

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ओपनर केएल राहुल के बयानों के प्रति अपनी भड़ास निकाली है। पांड्या-राहुल ने एक टीवी शो पर सेक्सिस्ट और गलत टिप्पणी की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले पहले वन-डे से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, ‘हम भारतीय टीम और जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते इन ख्यालों से संबंध नहीं रखते हैं। यह उनके निजी विचार थे। हम इंतजार कर रहे हैं कि क्या फैसला लिया जाएगा।’

30 वर्षीय ने कोहली ने आगे बताया कि तीन मैचों की सीरीज के दौरान पांड्या-राहुल को अंतिम एकादश में शामिल करने या नहीं करने का कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है क्योंकि टीम प्रबंधन बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहा है। कोहली ने कहा, ‘भारतीय टीम के दृष्टिकोण के मुताबिक इस तरह के बदलाव से हमारे विश्वास में कोई बदलाव नहीं आएगा। हमने जो भावना उत्पन्न की है, उसका इससे कोई लेना-देना नहीं हैं। संयोजन के बारे में तब विचार किया जाएगा जब कोई फैसला सामने आएगा।’
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड और प्रशासकों की समिति से कड़े एक्शन का सामना करना पड़ रहा है। पांड्या-राहुल ने हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शिरकत की थी और एक के बाद एक निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे किए थे।
हार्दिक पांड्या की आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके पिता हिंमाशु ने मिड-डे से बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि लोगों ने उनकी टिप्पणियों के बारे में ज्यादा पढ़ा है। वो एक मनोरंजक शो है और उनकी बातों को मस्ती-मजाक में लेना चाहिए। वह दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता था। उसके बयान बहुत गंभीर या नकारात्मक रूप से नहीं लेना चाहिए। हार्दिक मासूम और बहुत मस्ती करने वाला लड़का है।’
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने शो में अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी थी, लेकिन बीसीसीआई ने सख्त एक्शन लेने का मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर दो वन-डे का प्रतिबंध लग सकता है जबकि सीओए की सदस्या डायना इडुल्जी ने इस मामले में कानूनी सलाह लेने की बात कही है।