फीचर्डराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने कश्मीर में हालात खराब किए: महबूबा मुफ्ती

पीएम चाहते हैं कि कश्मीर हिंसा से बाहर निकले
mahaboobaनई दिल्ली/श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर के हालात बिल्कुल ख़राब होते जा रहे हैं अब तक इस हिंसा में काफी लोगों की मौत हो चुकी है। इस मसले पर जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ़्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंची। जहां उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात ख़राब करने में पाकिस्तान का हाथ है उसने खुले तौर पर घाटी के लोगों को उकसाने और हिंसा फ़ैलाने के पूरी कोशिश की है। घाटी में तनाव का माहौल है हमें जल्द ही कुछ करना होगा ताकि घाटी में शांति का माहौल फिर से कायम हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते है कि कश्मीर में हिंसा रुके और पीएम कश्मीर के हालात को लेकर चिंतित हैं। पीएम चाहते हैं कि कश्मीर हिंसा से बाहर निकले। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे लोगों को इस समस्या के समाधान के लिए तैनात करें जिन पर कश्मीर के लोगों का विश्वास हो। जम्मू कश्मीर के सीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने बातचीत के कई मौके गवांए हैं। फ़िलहाल पीएम मोदी और महबूबा के बीच इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है और माना जा रहा है कि घाटी में अमन का माहौल एक बार फिर से जल्द ही आएगा।

Related Articles

Back to top button