लखनऊ : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को दशहतगर्दी का मामला मानने से भी इनकार कर दिया। सोमवार को यूपी प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा में दिए बयान पर कहा-‘मैं इससे ज्यादा नहीं कह सकता कि वो साहब पाकिस्तान में नहीं हैं।’ मुबंई हमले का मास्टर माइंड कहे जाने वाले हाफिज सईद के पाकिस्तान में खुलेआम घूमने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भारत के जज्बातों की कद्र करते हैं लेकिन भारत को भी यह समझना होगा कि पाकिस्तान को भी आतंकवाद से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब तक 50-60 हजार लोग आतंकी घटनाओं में मारे गए हैं। जहां तक मुंबई हमले का ताल्लुक है, कोई भी देश बेगुनाहों की मौत को उचित नहीं ठहरा सकता। मुंबई हमले में पाकिस्तान ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। उनका कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। अभियुक्तों को कोर्ट से अभी केवल जमानत मिली हुई है, वे बरी नहीं हुए हैं। कोर्ट को अपना काम करने दीजिए और इंतजार कीजिए।