पाक की नापाक हरकत, रात को बार्डर पर जमकर बरसाए गोले


आधा दर्जन के करीब रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे गए। इसमें दो नागरिक घायल हो गए। पांच मवेशियों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं।
इस बीच तारबंदी की मरम्मत के दौरान गोलाबारी में घायल ठेकेदार पंजाब के रोपड़ निवासी बलदेव सिंह की जीएमसी में हालत गंभीर बनी हुई है।
बीएसएफ ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। लगभग एक महीने की शांति के बाद शुरू हुई गोलाबारी से सीमांत ग्रामीणों में दहशत है। ज्ञात हो कि इस गोलाबारी में शुक्रवार की शाम एक मजदूर की मौत हो गई थी।
सांबा में पाकिस्तानी रेंजरो ने रिहायशी इलाकों में भारी गोलाबारी की। मावा निवासी कालू दास के घर के पास एक गोला फटने से तीन गायों की मौत हो गई।
मावा के ही प्रीतम सिंह के घर के बाहर खड़ी उनकी मिनी बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। उनके घर की छत पर भी गोला गिरा है। इस गांव के जगदीश सिंह का टैंकर गोला गिरने से फट गया।
टीम में तहसीलदार और पशुपालन विभाग के अधिकारी और पशु चिकित्सक शामिल थे। घायल जानवरों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई है।
एसडीएम हीरानगर ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से देर रात संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए हीरानगर सेक्टर के भाटी मेरो और बोबिया गांव को निशाना बनाया गया।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया गया है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए इंतजाम किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों को शिफ्ट कर राहत शिविरों में रखा जाएगा।
जीरो लाइन से सटे बाइस गांवों के 7700 लोगों के ठहरने के लिए इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही चकड़ा में एक एंबुलेंस और हीरानगर में तीन एंबुलेंस किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखी गई हैं।