दरअसल मुल्तान की ओर से उमर गुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में महज 24 रन देकर छह विकेट झटके, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
वहीं पाक गेंदबाज उमर गुल T20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके हमवतन सईद अजमल पहले स्थान पर हैं।
इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। मुल्तान सुल्तान्स की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर महज 152 रन ही बना सकी थी।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन बनाए और यह मैच जीत लिया। क्वेटा ग्लेडिएटर्स को अंत में 2 गेंदों पर 3 रनों की आवश्यक्ता थी। तभी कीरोन पोलार्ड की पांचवीं गेंद पर हसन खान ने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।