टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

यो-यो टेस्ट को लेकर सवाल कर सकता है सीओए

मुम्बई । एक ओर जहां भारतीय टीम प्रबंधन और बोर्ड ने यो-यो टेस्ट को टीम इंडिया में चयन का आधार बना लिया है। वहीं प्रशासकों की समिति (सीओए) इसके लेकर बोर्ड से सवाल कर सकती है। यो-यो टेस्ट को लेकर इसलिए सवाल उठ रहे हैं क्योंकि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अंबाति रायुडु, मो शमी और संजू सैमसन को यो-यो टेस्ट पास न कर पाने के कारण ही टीम से बाहर कर दिया गया है। चयन समित का कहना है कि यो-यो टेस्ट में पास होने पर ही टीम में जगह मिलेगी। बोर्ड जहां यो-यो टेस्ट को फिटनेस का मानदंड मानकर चल रहा है, वहीं सीओए को इसकी जानकारी नहीं दी गयी है। ऐसे में सीओए प्रमुख विनोद राय बोर्ड से पूछ सकते हैं कि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए यह फिटनेस का एकमात्र मानदंड क्यों है? रायुडु ने आईपीएल में 602 रन बनाए लेकिन यो-यो टेस्ट में नाकाम होने के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद से ही इस टेस्ट को लेकर बहस छिड़ गई।
सीओए प्रमुख ने हालांकि अभी तक इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया है क्योंकि यह एक तकनीकी मामला है पर उनकी योजना क्रिकेट संचालन के प्रमुख सबा करीम से पूरी जानकारी लेने की है।’ राय को रायुडु और संजू सैमसन के मामले का पता है। इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है पर वह एनसीए ट्रेनरों से इस खास टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए कह सकते हैं।’

Related Articles

Back to top button