फीचर्डराष्ट्रीय

पाक महिला बोली, काश! सुषमा होतीं हमारी PM

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चयोग को इलाज के लिए भारत आने के इच्छुक एक पाकिस्तानी नागरिक को वीजा देने का निर्देश दिया है। सुषमा ने हिजाब आसिफ नामक एक पाकिस्तानी महिला द्वारा विदेश मंत्री से तत्काल हस्क्षेप करने की मांग करने के बाद भारतीय उच्चयुक्त गौतम बंबावाले को यह निर्देश दिया। अपने अनुरोध पर सुषमा के तत्काल कदम उठाने से प्रसन्न हिजाब ने सुषमा की सराहना कि और कहा कि अगर सुषमा उनके देश की प्रधानमंत्री होती तो पाकिस्तान बदल गया होता।

पाकिस्तानी मरीज को वीजा देने के निर्देश देने के कुछ देर बाद हिजाब ने ट्वीट किया, सुषमा स्वराज आपको क्या कहूं? सुपरवूमन? आपकी उदारता को बयां कराने के लिए शब्द ही नहीं हैं। आपसे प्यार करती हूं और आपकी सरहना करने से खुद को रोक नहीं सकती। इससे पहले हिजाब के आवेदन पर सुषमा ने आश्चर्य जताया था कि पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मरीज को वीजा देने के लिए सिफारिशी पत्र से इंकार कर दिया है।दरअसल, यह पाकिस्तानी नागरिक लिवर के रोग से ग्रस्त है और इलाज कराने के लिए भारत आना चाहती है।

Related Articles

Back to top button