
जम्मू: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता दिखाई नहीं दे रहा है। एक बार फिर पाक सेना ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। सेना अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने बालाकोट सेक्टर में भारतीय सीमा पर कई राउंड फायर किए हैं। इस मौके पर दर्जन से ज्यादा बारूदी सुरंगे भी फटी हैं। हांलाकि किसी के घायल होने का कोई समाचार नहीं है लेकिन पाक सेना अपनी नानाक हरकतों से बाज आते दिखाई नहीं दे रहे हैं।