फीचर्डराष्ट्रीय

पूर्व मेजर जनरल का चार्टर्ड अकाउंटेंट बेटा टेरर लिंक में गिरफ्तार

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ phpThumb_generated_thumbnail (64)
पणजी।
इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर सोमवार को गोवा के वास्को से गिरफ्तार समीर सरदाना भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल का बेटा निकला। आतंकी संगठनों से जुड़े होने के शक के आधार पर गोवा एटीएस की गिरफ्त में आया 44 साल का सरदाना पहेलीनुमा शख्सियत है।

समीर ने करवाया था धर्मातरण

नामचीन दून स्कूल का पूर्व छात्र सरदाना पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। एटीएस को उसके पास से कुछ नक्शे, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और पांच पासपोर्ट बरामद हुए हैं। लैपटॉप और मोबाइल रिकॉर्ड को खंगालने के साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

एटीएस के मुताबिक सरदाना के पास से कुछ ऎसे पत्र और ई-मेल मिले हैं जिसकी अभी जांच पड़ताल हो रही है। शुरूआती तौर पर देखने से पता चलता है कि उसने देश में अब तक हुए कई बम विस्फोटों की जानकारी जुटाई हुई थी। पुलिस ने बताया कि हिंदू धर्म पैदा हुआ समीर सरदाना फिलहाल इस्लाम को मानता है। कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम के सिलसिले में सरदाना हांगकांग, मलेशिया, सऊदी अरब जैसे देशों में जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद से ही उसे रिमांड पर लिया हुआ है।

अलग-अलग जगहों पर ले जाकर पूछताछ

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक गोवा के डीजीपी टीएन मोहन ने कहा कि जांच और पूछताछ में अभी तक कुछ खास नहीं मिला है। सरदाना के रिश्ते आतंकी संगठनों से हैं या नहीं इसकी जांच चल रही है। उसे शक के आधार पर पकड़ा गया है। कोर्ट से सरदाना को रिमांड पर लेने के बाद इंटेलीजेंस अफसरों और एटीएस की तरफ से मुंबई, देहरादून, पणजी और वास्को में लगातार जांच चल रही है। अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है।

पिता बोले, एटीएस को हुई गलतफहमी

समीर के पिता और कई मेडल से सम्मानित पूर्व मेजर जनरल केएन सरदाना ने इस बारे में कहा कि एटीएस को भारी गलतफहमी हुई है। मेरे बेटे समीर को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। वह किसी तरह की गैरकानूनी हरकतों में कभी शामिल नहीं रहा है। पूछताछ के बाद उसे जल्द ही छोड़ दिया जाएगा।

 पणजी। इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर सोमवार को गोवा के वास्को से गिरफ्तार समीर सरदाना भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल का बेटा निकला। आतंकी संगठनों से जुड़े होने के शक के आधार पर गोवा एटीएस की गिरफ्त में आया 44 साल का सरदाना पहेलीनुमा शख्सियत है।

समीर ने करवाया था धर्मातरण

नामचीन दून स्कूल का पूर्व छात्र सरदाना पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। एटीएस को उसके पास से कुछ नक्शे, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और पांच पासपोर्ट बरामद हुए हैं। लैपटॉप और मोबाइल रिकॉर्ड को खंगालने के साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

एटीएस के मुताबिक सरदाना के पास से कुछ ऎसे पत्र और ई-मेल मिले हैं जिसकी अभी जांच पड़ताल हो रही है। शुरूआती तौर पर देखने से पता चलता है कि उसने देश में अब तक हुए कई बम विस्फोटों की जानकारी जुटाई हुई थी। पुलिस ने बताया कि हिंदू धर्म पैदा हुआ समीर सरदाना फिलहाल इस्लाम को मानता है। कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम के सिलसिले में सरदाना हांगकांग, मलेशिया, सऊदी अरब जैसे देशों में जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद से ही उसे रिमांड पर लिया हुआ है।

अलग-अलग जगहों पर ले जाकर पूछताछ

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक गोवा के डीजीपी टीएन मोहन ने कहा कि जांच और पूछताछ में अभी तक कुछ खास नहीं मिला है। सरदाना के रिश्ते आतंकी संगठनों से हैं या नहीं इसकी जांच चल रही है। उसे शक के आधार पर पकड़ा गया है। कोर्ट से सरदाना को रिमांड पर लेने के बाद इंटेलीजेंस अफसरों और एटीएस की तरफ से मुंबई, देहरादून, पणजी और वास्को में लगातार जांच चल रही है। अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है।

पिता बोले, एटीएस को हुई गलतफहमी

समीर के पिता और कई मेडल से सम्मानित पूर्व मेजर जनरल केएन सरदाना ने इस बारे में कहा कि एटीएस को भारी गलतफहमी हुई है। मेरे बेटे समीर को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। वह किसी तरह की गैरकानूनी हरकतों में कभी शामिल नहीं रहा है। पूछताछ के बाद उसे जल्द ही छोड़ दिया जाएगा।

 

v

Related Articles

Back to top button