स्पोर्ट्स

पार्कर ने फ्यूरी को हराकर WBO हैवीवेट बेल्ट बरकरार रखी

जोसफ पार्कर ने अंकों के आधार पर यूही फ्यूरी को डब्ल्यूबीओ (विश्व मुक्केबाजी संगठन) हैवीवेट खिताब बरकरार रखा है.

राखी सावंत को मिला राम रहीम का हमशक्ल, सामने रक्खी 25 करोड़ रुपए की डील

हालांकि मैनचेस्टर एरेना में मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के पार्कर लय में नहीं दिखे.

जजों के स्कोर घोषित करने से पूर्व भी वह आस्वस्त नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद 118-110, 118-110 और 114-114 से जीत दर्ज करने में सफल रहे.

ब्रिटेन के फ्यूरी की 21 पेशेवर मुकाबलों में यह पहली हार है. पार्कर ने दूसरी बार अपने खिताब का बचाव किया और उनका अजेय अभियान 24 जीत का हो गया है.

Related Articles

Back to top button