चॉकलेटी ग्लो
चॉकलेटी ग्लो पाने के लिए आप चॉकलेट फेशियल करवा सकती हैं। चॉकलेट एक शक्तशिली एंटीआकिसडेंट है जिसे ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में लंबे समय से प्रयोग किया जाता रहा है। चॉकलेट के अंदर मौजूद कोको पाउडर में फ्लेवोनाइड है जो त्वचा को सनबर्न और धूल-मिट्टी से बचाता है। ये फलेवोनाइड और एंटी ऑक्सीडेंट्स स्किन को टाइट रखने में मदद करता है और महीन
चॉकलेट जैसी स्मूथ त्वचा
चॉकलेट जैसी स्मूथ त्वचा पाने के लिए आप चॉकलेट वैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी स्किन पर चॉकलेट जैसी स्मूथनेस देगा। चॉकलेट वैक्स के अंदर शामिल बादाम का तेल व अन्य पोषक तत्वों से त्वचा को पोषण मिलता है। यह आपकी त्वचा से डेड सिकन को हटाकर त्वचा में नई जान ला देता है। इसके अलावा इसमें मौजूद कोको स्किन को नमी देता है जिससे त्वचा मुलायम हो जाती है।