लखनऊ प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री शिवाकान्त ओझा ने बताया कि दिनांक 25, 26 एवं 27 मई, 2014 को दोनों पालियों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2014 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पालिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश दिया जायेगा। इस परीक्षा हेतु 5,47,847 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा 72 जनपदों में होगी, इसके लिये 1121 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये है। श्री ओझा ने बताया कि इस परीक्षा हेतु 99 जोनल अधिकारी, 1121 केंद्र अधीक्षकों तथा 60 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। इस परीक्षा की प्रथम पाली पूर्वाह्न 8 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा को सफल सम्पन्न कराने हेतु प्रदेश के सभी सम्बन्धित जनपदों के जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मण्डलीय आयुक्त तथा पुलिस उप महानिरीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं।