राष्ट्रीय
पासवान ने लालू पर साधा निशाना, कहा- रैली करने से उनका अपराध कम नहीं होगा
पटनाः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर 8 नवंबर को किए जाने वाले रैली को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसी रैलियां करने से उनके द्वारा किया गया अपराध कम नहीं होगा। पासवान ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने रैली की थी अब भी कर रहे हैं, उनकी रैलियों का किसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। वह लगातार कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। राबड़ी देवी को पांच बार ईडी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला चुकी है, लेकिन वह नहीं गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा वह रैली करके बस यह साबित करना चाहते हैं कि जनता उनके साथ है। जनता समझदार है वह एक भ्रष्टाचारी का साथ कभी नहीं देगी। उन्होंने लालू की तुलना बाबा राम रहीम से करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने बुरे कामों को छुपाने की कोशिश की, उसी तरह लालू भी यहीं कर रहे हैं।