पिंक गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच के पक्ष में नहीं मास्टर ब्लास्टर
कानपुर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पिंक गेंद से डे-नाइट टेस्ट को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर इसके पक्ष में नहीं है।
सचिन ने कहा, ‘मेरी निजी राय पिंक गेंद से डे-नाइट टेस्ट के खिलाफ है। कई एडजेस्टमेंट किए जा रहे है, लेकिन मेरी नजरों में पिंक गेंद से यह मैच अच्छा आइडिया नहीं है।‘ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि शाम को ओस में पिंक गेंद कैसा व्यवहार करेगी। दुनियाभर की पिचें अलग-अलग व्यवहार करती है। इसमें गेंदबाज और बल्लेबाज को समान रूप से सपोर्ट करे ऐसी पिचें तैयार की जानी चाहिए।
पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री ने भी सचिन की बात का समर्थन करते हुए कहा कि ओस की इन मैचों में महत्वतपूर्ण भूमिका रहेगी, इसलिए बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए जाने की दरकार है। पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि यदि पिचें अच्छी रहेंगी तो ही दर्शक टेस्ट मैचों की तरफ आकर्षित होंगे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अभी भी स्टेडियम दर्शकों से भरे रहते हैं।