पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 92 नए केस आए, 4 की मौत
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का प्रक्रोप देश में बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण के 92 नए केस सामने आए हैं. 4 की मौत हुई है. देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1071 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. “लाकडाउन के बाद आंकड़े बताते हैं कि हमारी दिशा सही है. 100वां केस और हजारवां केस आने में 12 दिन लगे जबकि विकसति देशों में आंकड़े तेजी से बढ़े. कुछ हद तक हमे पॉजिटिव रिजल्ट मिले हैं.” स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह पूरा डिटेल जारी किया है कि देश में मेडिकल इक्विपमेंट्स की उपलब्धता क्या-क्या है और क्या तैयारी है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि देश में किसी भी तरह के इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं. दवा उद्योगों ने भरोसा दिलाया है कि देश में किसी भी तरह से दवाइयों की कमी ना अभी है और ना ही होने दी जाएगी.
पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानी पीपीई जो कि स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज और देखभाल के दौरान पहनते हैं, वह अभी देश में नहीं बनती हैं, बाहर से आती थी लेकिन केंद्र सरकार ने इनको देश में ही बनाने की पहल की है और बड़े पैमाने पर इसकी तैयारी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय और टेक्सटाइल मिनिस्ट्री ने आपस में कॉर्डिनेट करके देश की 12 मैन्युफैक्चरर्स कंपनियों को पीपीई किट बनाने के लिए जिम्मा सौंपा है. अभी यह कंपनियां 6 से 7000 के प्रति दिन तैयार कर रही हैं लेकिन अगले कुछ दिनों में यह 15000 हर दिन बनाने लगेगी. इन सब को 21 लाख पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट तैयार करने के आदेश दिए गए हैं.