पिता की लाइसेंसी बन्दूक साफ करते समय चली अचानक गोली माँ को लगी मौके पर मौत
अमृतसर। बुधवार दोपहर को सिक्योरिटी गार्ड के 18 साल के बेटे विपनप्रीत सिंह से पिता की लाइसेंसी राइफल साफ करते समय अचानक गोली चलने से मां की मौत हो गई। गोली चरणजीत कौर (40) के पेट में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इंजीनियरिंग स्टूडेंट विपन इकलौता होने के कारण मां-बाप का लाडला था और उसने इसी लाडलेपन के चलते मां से लेकर खुद राइफल साफ करने लगा था। घटना के बाद से विपन सदमें में है और रह-रह कर एक ही बात कह रहा है कि गोली उसे क्यों नहीं लगी। उसने राइफल साफ करने के लिए ली ही क्यों। पुलिस को बूटा सिंह ने जानकारी दी है कि वह सिधवा वेट में एक्सिस बैंक में सिक्योरिटी गार्ड है। उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर काफी समय से रखी थी। उसे जंग लगने लगी थी। बुधवार को मां-बेटा राइफल साफ कर रहे थे। मैं ड्यूटी पर गया था। उसका 18 साल का बेटा विपन और उसकी मां चरणजीत कौर घर पर थे। बुधवार को मां-बेटा राइफल साफ कर रहे थे। राइफल में गोली भरी हुई है यह बात दोनों को नहीं पता थी। अचानक बेटे के हाथ राइफल का ट्रिगर दब गया और चरणजीत कौर के सीने में एक साथ दो गोलियां लगीं। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। और देखा तो बेटा मां को संभालने की कोशिश कर रहा था जबकि उसकी मां की मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोगों ने ही पुलिस काे सूचना दी। डीएसपी प्रभजोत कौर व थाना सदर के इंचार्ज जगदीश कुमार मौके पर पहुंचे। एसएचओ जगदीश कुमार ने बताया कि युवक से भी पूछताछ की जा रही है।