Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

उप्र में कर्मचारी करेंगे गांधीगीरी आंदोलन

gadhiaलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ प्रदेश में लगभग 23 हजार दैनिक वेतनभोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर गांधीगीरी आन्दोलन शुरू करेगा। इसके साथ ही कर्मचारी महासंघ ‘कर्मचारियों जागो अभियान’ भी चलाएगा। जिसके तहत कर्मियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करेगा। महासंघ के महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश में लगभग 23 हजार दैनिक वेतनभोगी एवं वर्कचार्ज कर्मचारी पीडब्लूडी  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग  वाणिज्य कर  सिंचाई विभाग  कलेक्ट्रेट  कृषि विभाग  गन्ना संस्थान  सचिवालय  शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों में कार्य कर रहे हैं। जो न्यायालय के आदेशानुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बराबर वेतन पा रहे हैं। यदि सरकार इन कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियमित कर दे तो किसी प्रकार का सरकार पर वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। लेकिन शासन स्तर पर वार्ता के बाद भी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि महासंघ ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर बीती सात दिसम्बर को मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। महासंघ के महामंत्री ने बताया कि महासंघ चाहता है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रथम वेतन पदोन्नति ग्रेड-पे 24०० तथा द्वितीय-28०० तथा तृतीय-42०० एसीपी का लाभ दिनांक ०1 जनवरी 2००6 से दिया जाए। उन्होंने बताया कि अन्य संवर्ग को ०1 जनवरी 2००6 से नगद भुगतान किया गया है  लेकिन सबसे निचले कर्मचारियों को इसका लाभ  ०8.०9.2०1० से दिया गया  जो न्याय संगत नहीं है। प्रदेश के विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं की जा रही है  जबकि अन्य सभी संवर्ग के पदों पर पदोन्नति की जा रही है। उन्होंने कहा कि महासंघ मे निर्णय लिया गया है कि 27 जनवरी से अपनी मांगों को लेकर गांधीगीरी आन्दोलन एवं ‘कर्मचारियों जागो अभियान’ समस्त प्रदेश में चलाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button