राजनीति

पिता लालू यादव के अपमान पर आग बबूला हुए तेजप्रताप

New Delhi: कुछ विवाद कभी ख़त्म नहीं होते. जैसे इस साल ‘प्रकाश उत्सव’ के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे, वहां लालू यादव का ज़मीन पर बैठना.

रविवार को भागलपुर में राजद की रैली में लालू यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने इस घटना को साजिश करार देते हुए कहा कि उनके पिता लालू यादव को ज़मीन पर बिठाया गया लेकिन उन्हें शक हो गया था कि भाजपा और नीतीश में कुछ गप-चुप हो रहा है.

तेजप्रताप यादव भी उस दिन गांधी मैदान में अपने पिता के साथ बैठे थे. बाद में भोजन के समय प्रधानमंत्री ने तेजप्रताप यादव पर चुटकी भी ली थी कि कैसे हैं कृष्ण कन्हैया जी. दरअसल, इस कार्यक्रम से कुछ दिन पूर्व तेजप्रताप यादव का कृष्ण की भेषभूषा में बांसुरी बजाते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

अमेरिका में इरमा ने मचाई तबाही, 60 लाख से ज्यादा लोग हुए बेघर

भागलपुर में तेजप्रताप फिर आक्रमक अंदाज में दिखे. उन्होंने विरोधियों को चुनौती दी कि वो मैदान में आएं उनको राजनीतिक पटकनी देंगे. तेजप्रताप ने पटना के गांधी मैदान में जब से भाषण दिया है, कहा जाता है कि उनकी भाषा में पिता लालू यादव की तरह भीड़ में जोश भरने की कला है.

तेजप्रताप जो हाल में इनकम टैक्स विभाग द्वारा पूछताछ में गले में परेशानी की वजह से नहीं गए, उन्होंने कहा कि हर जांच एजेंसी उन लोगों के पीछे पड़ी है. तेजप्रताप का पेट्रोल पंप भी हाल में सुशील मोदी की शिकायत ज़ब्त कर लिया गया था.

 

Related Articles

Back to top button