![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/pm-2.jpg)
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को दो टूक शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने के फैसला वापस नहीं लिया जाएगा। पीएम ने कहा, देश ने इस कदम का स्वागत किया है। भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी में बैठक में सोमवार को प्रधानमंत्री ने अपना रुख साफ किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में इस फैसले का स्वागत हुआ है, लेकिन विपक्ष इसे नाकाम करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने पार्टी के सहयोगियों से कहा कि सरकार विपक्ष के दबाव में नहीं झुकेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा और तृणमूल कांग्रेस ने सरकार से नोटबंदी का फैसला वापस लेने की मांग की है। बुधवार से संसद के शीतसत्र के दौरान सरकार की रणनीति तय करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।