पीएम डिग्री विवाद: AAP ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से पूछे 8 सवाल
एंजेंसी/ पीएम मोदी की डिग्री को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीयू की ओर से पीएम की डिग्री को सही ठहराए जाने के बाद भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार यह मानने को तैयार नहीं है. ‘आप’ सरकार ने अब डीयू के रजिस्ट्रार से ये 8 सवाल किए हैं-
1. हमारे पास उपलब्ध लगभग उसी समय जारी मार्कशीट में अभ्यर्थी के नाम और विषय हाथ से लिखे हुए हैं. बीजेपी की ओर से जारी मोदी जी की मार्कशीट में नाम और विषय हाथ से लिखे क्यों नहीं हैं?
2. हमारे पास उपलब्ध मार्कशीट में अंक हाथ से लिखे हुए हैं, मोदी जी की मार्कशीट में अंक हाथ से लिखे हुए क्यों नहीं है?
3. हमारे पास उपलब्ध मार्कशीट में PASSED शब्द हाथ से लिखा हुआ है, बीजेपी द्वारा जारी मोदी जी की मार्कशीट में PASSED शब्द हाथ से लिखा हुआ क्यों नहीं है?
4. हमारे पास उपलब्ध मार्कशीट्स में प्रिपेयर्ड बाई और चेक्ड बाई, दोनों खानों में सक्षम अधिकारियों के दस्तखत हैं, मोदी जी की मार्कशीट में केवल चेक्ड बाई खाने में ही दस्तखत हैं, प्रिपेयर्ड बाई खाने में अधिकारी के दस्तखत क्यों नहीं हैं?
5. प्रधानमंत्री की वर्ष 1975, 1976, 1977, 1978 की मार्कशीट्स में ऊपर 2366 अंक हाथ से लिखा गया है और चारों वर्ष में ये अंक एक ही व्यक्ति की हैंडराइटिंग में लिखे लगते हैं. ऐसा कैसे संभव है?
6. हमारे पास उपलब्ध मार्कशीट्स में यूनिवर्सिटी ऑफ डेल्ही बहुत साधारण फॉन्ट में लिखा है, मोदी जी की मार्कशीट्स में यूनिवर्सिटी ऑफ डेल्ही बहुत अत्याधुनिक फॉन्ट में लिखा गया है. ऐसा कैसे संभव है?
7. रजिस्ट्रार साहब, मोदी जी की मार्कशीट कंप्यूटर जेनेरेटेड लगती है. 1975 में क्या दिल्ली विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर लग गया था?
8. मोदी जी की मार्कशीट के फॉन्ट अत्याधुनिक लगते हैं, क्या आप बताएंगे की 1975 में वो फॉन्ट उपलब्ध थे?