टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

JEE और NEET के छात्रों को मुफ्त में मिलेगी कोचिंग


नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी अपने 2,697 परीक्षण अभ्यास केंद्रों को शिक्षण केंद्रों में परिवर्तित करने वाली है। इसका सीधा लाभ JEE और NEET की परीक्षा देने वाले छात्रों को मिलेगा। अगले साल तक इन अभ्यास केंद्रों को शिक्षण केंद्रों में बदल दिया जाएगा और छात्रों को कोचिंग के लिए बड़े-बड़े संस्थाओं में कोचिंग के लिए हजारों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इस योजना पर 8 सितंबर से काम शुरू होगा। एचआरडी मिनिस्ट्री के अधिकारी के मुताबिक पहली बार छात्रों को प्रैक्टिस सेंटर JEE-Main के लिए मॉक परीक्षा देने का मौका देगा। नीट-यूजी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा नहीं है इसलिए इसके लिए कोई मॉक परीक्षा नहीं होगी। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 1 सितम्बर को अपनी मोबाइल बेस्ड ऐप और वेबसाइट भी लांच करेगी और UGC-NET 2019 और JEE-Main के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू करेंगी। इसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित कि गई है।

कैसे करें जिस्ट्रेशन : जेईई-मेन (JEE-Main 2019) के लिए छात्र मॉक टेस्ट के लिए मोबाइल ऐप या वेेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं। मॉक टेस्ट के पपिणाम आने के बाद सेंटर के टीचर आपको आपकी गलतियों को सुधारने में मदद करेंगे। यहां गौर करने वाली बात यह है कि ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए रजिस्टर करने वाले छात्र National Eligibilitycum-Entrance Test-UG और UGC-NET के लिए आयोजित किए जाने वाली मॉक परीक्षा का हिस्सा बन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button