ज्ञान भंडार
पीएम नवाज ने कश्मीर और बुरहान को लेकर कह दी वो बात जो किसी ने कही
NEW DLEHI : #URI ATTACK के बाद PoK में SURGICAL STRIKE से तिलमिलाए PAKISTAN ने एक बार फिर आतंकी बुरहान वानी को शहीद बताते हुए कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाता रहेगा।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को अपनी पार्टी पीएमएल-एन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाते रहेंगे। ऐसे करने से हमें कोई रोक नहीं सकता है। वुरहान वानी कश्मीर की शान थे। वह युवा कश्मीरी नेता थे। वानी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। गौरतलब है कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में कोहराम मचा हुआ है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज पर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने एक साथ हमला कर दिया है।
नैशनल असेंबली के संयुक्त सत्र में सत्ता पक्ष के सांसदों ने नवाज पर कश्मीर मुद्दे को सही तरीके से दुनिया के सामने नहीं रखने पर सवाल उठाए थे। वहीं, विपक्षी पीपीपी की नेता शेरी रेहमान ने कहा था कि नवाज ने पाकिस्तान को गुनहगार बना दिया है और भारत सिंधु नदी का पानी रोकने की भी धमकी दे रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ये बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए बयान की तरह ही है जहां उन्होंने वानी को युवा नेता और शहीद बताया था और कश्मीरी मुसलमानों द्वारा जारी जिहाद को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी। नवाज ने संयुक्त राष्ट्र में कहा थ कि हम भारत के साथ विवादित मुद्दों के समाधान के लिए गंभीर और स्थिर बातचीत के लिए तैयार हैं। बिना कश्मीर मुद्दे का समाधान किए हम शांति की उम्मीद नहीं कर सकते।
हालांकि, भारत ने नवाज के सभी आरोपों का सिरे से खंडन किया था। भारत के विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने नवाज के बयान को तथ्य से परे बताया था। अकबर ने कहा था कि वानी के बारे में नवाज का बयान आत्मघाती है। उन्होंने तथ्यों को तोड़कर पेश किया है। हम आतंकवाद पर पाकिस्तान की ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे। आतंकवाद पाकिस्तान की नीति है।
अकबर ने नवाज के बातचीत के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा था कि बंदूक और बातचीत’ साथ-साथ नहीं चल सकती है। आंतकवादियों के हाथों में बंदूक थमाके पाकिस्तान बातचीत करना चाहता है। ये हमें मंजूर नहीं है।