राष्ट्रीय
पीएम बोले तीन तलाक पर- मुस्लिम समाज से ही इसके खिलाफ सामने आएंगे लोग
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/0b6fdd31a830c09ea80071e5fc6433db-e1401878667525-1.jpg)
बसव जयंती पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारा समाज और इतिहास गौरवान्वित करने वाला है। वह केवल कमियों बुराइयों वाला समाज नहीं है दुनिया को संदेश देने वाला समाज है। भारत ने ही दुनिया को सत्याग्रह का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें: पीएम को विमान के अपहरण का झूठा ट्वीट किए जाने से मचा हड़कंप
भारत का इतिहास गुलामी और पराजय का नहीं अच्छे प्रशासन, अहिंसा और सत्याग्रह का भी है। पीएम ने कहा भगवान बसवन्ना ने 12वीं सदी में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए काफी प्रयास किए। उन्होंने विचारों के मंथन को ईश्वर की तरह ही आवश्यक बताया था। समाज पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि यह समाज में व्याप्त एक ऐसी बुराई है जिसका नुकसान हमारी मुस्लिम बहनों को उठाना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: गंदे नोट लेने से इनकार नहीं कर सकते बैंक: रिजर्व बैंक
पीएम ने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि तीन तलाक से गुजर रही हमारी मुस्लिम बहनों को बचाने के लिए उसी समाज से लोग सामने आएंगे। पीएम बोले- मैं मुस्लिम भाइयों से भी अपील करता हूं कि वो आगे आएं और इस कुरीति को दूर करने के लिए कदम उठाकर दुनिया को एक संदेश दें।