फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी के समर्थन में उतरे केजरीवाल

kejriwalनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का शुरु से विरोध करते आए हैं। केजरीवाल ने एक विवादित मामले में प्रधानमंत्री मोदी के सर्मथन में खड़े होकर सबको एक बार फिर चौंका दिया। केजरीवाल ने न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया बल्कि उन्हें नजरअंदाज करने वाले को लताड़ भी लगाई। केजरीवाल ने सोशल मीडिया में अपने आधिकारिक अकाउंट से यह जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने अपने अकांउट में लिखा, ‘हम नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे, परन्तु दिल्ली के शाही इमाम द्वारा देश के प्रधानमंत्री को नजऱअंदाज़ कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को अपने निजी समारोह के लिए निमंत्रण भेजना किसी नजऱ से सही नहीं ठहराया जा सकता। खास कर उस परिस्थिति में जब पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी करता रहा हो। आपस मे मतभेद हो सकते है,पर शाही इमाम को देश के प्रधानमंत्री को छोड़ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को नही बुलाना चाहिए। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम की ओर से एक खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज करने को लेकर चल रहे ज्वलंत मुद्दे पर अपनी राय दर्ज कराई है। इस मामले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।’ गौरतलब है कि दिल्ली में चुनावी आहट तेज है और आम आदमी पार्टी के साथ काफी मात्रा में मुस्लिम वोटर जुड़े हुए हैं। केजरीवाल इन सबकी परवाह किए बगैर शाही इमाम के फैसले पर कड़ा विरोध जताया। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव में केजरीवाल का मोदी के समर्थन में उतरना कितना सही होता।

Related Articles

Back to top button