उत्तर प्रदेशफीचर्ड

पीएम बोले, सब कुछ मिलेगा बस बड़ा सोचो

up pmटूंडला (फिरोजाबाद) : क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत दूसरी किश्त जारी करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की पहली किश्त को खर्च करने के बाद कामकाज कहां तक बढ़ा, इसकी पूरी जानकारी फिरोजाबाद के एसपी से ली। बोले पूरे देश के थाने एक दूसरे से लिंक हो जाएंगे तो लाभ मिलेगा। कई बारीकियों को जाना और खामियों को जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया गया। धवार को टूंडला थाना परिसर में बने सीसीटीएनएस कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों से प्रधानमंत्री से सीधे बात की। करीब एक घंटे 20 मिनट बाद जैसे ही फिरोजाबाद का नंबर आया, पीएम ने एसपी पीयूष श्रीवास्तव से योजना से पुलिस और जनता को हो रहे लाभ के बारे में जानकारी ली।मोदी ने कहा कि इस योजना का लाभ पूरे देश को मिलेगा। पुलिस के थाने एक दूसरे से जुड़ेंगे और देश की हर जानकारी हर थाने के कंप्यूटर में होगी। पीएम ने कहा कि अब पुलिस योजना में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भी लिंक किया जाए। पहली किश्त के खर्चे को लेकर संतोष जताया। करीब 10 मिनट तक हुई बातचीत में एसपी से नेट की स्पीड नहीं आने, सूबे के थानों में लैपटॉप और आईपैड योजना में देने की बात कही जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन भी मिला।
डीएम विजय किरन आनंद से कहा कि तुम काफी यंग हो। अधिकारियों को बड़ा सोचना चाहिए, अच्छा सोचना चाहिए। आप लोग जनता के हित में काम करो, जो चाहिए सब कुछ मिलेगा। वहीं, पीएम ने देश के 35 प्रदेशों के चीफ सैक्रेट्री और डीजीपी से कहा कि बिहार और राजस्थान ने सीसीटीएनएस में बिल्कुल काम नहीं किया है जिससे देश फिसड्डी हो रहा है। उनसे फ्रेट कारीडोर, पावर हाउसों और रेलवे लाइनों के बारे में भी जानकारी पीएम ने ली।

Related Articles

Back to top button