पीएम मोदी की नई योजना, सिर्फ पांच रुपये में गरीब जनता को मिलेगा भर पेट खाना
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में कहा कि अप्रैल से गरीबों के लिए दीनदयाल थाली योजना शुरू की जा रही है। चौहान ने कहा कि दीनदयाल थाली की योजना प्रदेश के चुनिंदा शहरों से शुरू की जाएगी।
इस योजना से गरीब और निर्धन को पांच रुपये में गुणवत्तापूर्ण व स्वादिष्ट खाना मिलेगा।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हर नागरिक को आवास देने के लिए एक नया कानून लाया जा रहा है जो आवासहीनों के लिए आवास या भूखंड उपलब्ध करवाने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि आवासहीन नागरिकों को 2018 तक शहरी क्षेत्र में पांच लाख और ग्रामीण क्षेत्र में आठ लाख मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गण और तंत्र के रिश्तों को मजबूत बनाने में सफल रही है। संवैधानिक संस्थाएं मजबूत हुई है। पिछले पांच वर्षो में प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में लगातार 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।