पीएम मोदी ने अपने फिटनेस चैलेंज वीडियो पर खर्च किए इतने रूपये जानकर उड़ जायेंगे होश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा दिए गए फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए जो योग वीडियो बनाया था, उसके लिए उन्होंने कितना खर्च किया इस पर काफी दावे किए गए थे। कांग्रेस का तो दावा था कि इस योग वीडियो को बनाने में 35 लाख रुपए खर्च किए गए। लेकिन अब इस वीडियो के सही खर्च की जानकारी सामने आ गई है।
दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक आरटीआई के जवाब में कहा है कि जून में पीएम मोदी ने जो फिटनेस वीडियो शेयर किया था उस पर एक रुपए भी खर्च नहीं आया है। यह वीडियो प्रधानमंत्री ने 13 जून को विराट का चैलेंज स्वीकार करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था।
इस वीडियो में वह चट्टान पर पीठ के बल पर व्यायाम करते, नंगे पांव पानी, घास और पत्थर पर चलते दिख रहे थे। इस वीडियो में उन्होंने काले रंग की जॉगिंग की ड्रेस पहन रखी थी। बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दावा किया था कि पीएम के इस वीडियो को बनाने में 35 लाख रुपए खर्च किए गए।