उत्तर प्रदेशफीचर्ड

पीएम मोदी ने कर दिया ऐलान, यही होगा यूपी में सीएम कैंडिडेट

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। यूपी जीतने के लिए हर पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। बीजेपी को छोड़ सारी पार्टियों ने अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने भी अपने सीएम कैंडिडेट तय कर लिया है सिर्फ घोषणा करना बाकी है। दरअसल, पीएम मोदी यूपी चुनाव में किसी भी तरह का कोई रिस्‍क लेना नहीं चाहते इसलिए उन्‍होंने खुद योगी आदित्‍यनाथ के नाम का चुनाव किया है।

योगी आदित्‍यनाथ

योगी आदित्‍यनाथ को सीएम चेहरा बनानी की सोच रहे हैं मोदी

बता दें कि बीते कई महीनों से यूपी में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट को लेकर चर्चाएं आम थीं कि योगी आदित्‍यनाथ को सीएम पद का उम्‍मीदवार बनाया जा सकता है। लेकिन बीते सप्‍ताह पीएम मोदी की गोरखपुर सभा में योगी ने अपनी उम्‍मीदवारी से खुद मना कर दिया था। इसके बाद भी अटकलों पर विराम नहीं लगे। खबर है कि पीएम मोदी ने योगी आदित्‍यनाथ को ही सीएम पद का उम्‍मीदवार बनाने की सोच ली है।

इस मामले में अब वह दोबारा विचार भी नहीं करने वाले हैं। इससे पहले कानपुर में हुई आरएसएस की बैठक से भी योगी आदित्‍यनाथ का नाम ही यूपी सीएम कैंडिडेट के लिए सबके सामने आया था। वहीं अब इस पर पीएम मोदी ने भी मुहर लगा दी है।

 

Related Articles

Back to top button