राष्ट्रीय

पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर भास्करजी गिरफ्तार

arrestdबोकारो. झारखंड पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर भास्करजी को पुलिस ने एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है.

गुरुवार रात 1:20 में सदर थाना क्षेत्र से दोनों की गिरफ्तारी हुई. एक दर्जन मोबाइल के साथ इन्हें गिरफ्तार किया गया. भास्कर जी बड़कागांव के नापो का रहने वाला है. बड़कागांव में एनटीपीसी में तोड़फोड़ और पोस्टरबाजी करने के मामले में पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी.

चार थानों की पुलिस ने मिलकर किया गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, भास्करजी पिछले चार महीने से बाबा पथ में बतौर किराएदार रह रहा था. इस दौरान लेवी मांगने और संगठन का नेटवर्क फैलाने का काम जोरों पर था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसपी एके झा की मॉनेटरिंग में चार थानों की पुलिस ने मिलकर भास्करजी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया.

इस दौरान मकान में एक अन्य पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी मौजूद था जो पीछे का दरवाजा तोड़ कर भागने में सफल रहा. बहरहाल सदर थाना में गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस पूछताछ कर रही है और इसके करीब दर्जन भर सहयोगियों के सुराग पाने में जुटी है जो शहर में रह कर नक्सली संगठन का जाल फैला रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button