ब्रेकिंगराष्ट्रीय

मुंबई एयरपोर्ट 6 घंटे के लिए बंद, 300 फ्लाइट्स होंगे प्रभावित

मुम्बई : एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को आज खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मरम्‍मत और रख-रखाव के लिए बंद रखा गया है। इसके चलते एयरलाइन्स कंपनियों ने कई फ्लाइट्स कैंसल और रीशेड्यूल की हैं। बताया जा रहा है कि 6 घंटे विमानों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा, जिसके चलते तकरीबन 300 फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एयरपोर्ट के मुख्‍य रनवे और दूसरे रनवे पर मरम्‍मत का काम होना है। इसके अलावा, इंटरसेक्‍शन रनवे पर भी रिपेयरिंग की जाएगी। शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक भी विमानों की आवाजाही में देरी हो सकती है। इस एयरपोर्ट ने इस साल 4 करोड़ यात्रियों की कैपेसिटी वाले इस एयरपोर्ट का सालभर में करीब 4 करोड़ 80 लाख पैसेंजर्स ने इस्तेमाल किया है।

Related Articles

Back to top button