
पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये देगी अखिलेश सरकार
दादरी हत्याकांडः अखिलेश के घर पहुंचा अखलाक का परिवार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ/दिल्ली : दादरी हत्याकांड में मारे गए मोहम्मद अखलाक का पीडि़त परिवार सीएम अखिलेश यादव से मिलने के लिए रविवार सुबह लखनऊ में उनके आवास पर पहुंच गया। परिवार सीएम से मुलाकात के लिए शनिवार को ही लखनऊ पहुंच गया था। अखलाक की मौत के बाद से बिसाहड़ा गांव में नेताओं के आने जाने का सिलसिला शुरु हो गया था लेकिन सीएम अखिलेश यादव पीडि़त परिवार से मिलने के लिए दादरी नहीं आए। उनके दादरी न आने के पीछे नोएडा से जुडे़ एक अपशगुन को कारण माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गौतमबद्धनगर जिले के दादरी स्थित बिसाहड़ा गांव की घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर दादरी घटना की समीक्षा करते हुए उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस मामले की पूरी जानकारी ली। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सभी उन्होंने अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दादरी घटना में मृतक मोहम्मद अखलाक के आश्रितों को पूर्व में दी गई 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 20 लाख रुपये किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।