राष्ट्रीयलखनऊ

पीतल पर सोने का पानी चढ़वाकर नौ लाख की ठगी

gold-jewelryलखनऊ। वजीरगंज इलाके में जालसाजों ने एक सर्राफ को पीतल पर सोने की पालिश लगाकर नौ लाख रुपयों का चूना लगा दिया। सर्राफ को ठगी का एहसास हुआ तो उसने सोने को चेक कियाा, जो नकली निकले। पीड़ित सर्राफ ने जालसाजों के नम्बर पर फोन किया तो वह सभी बंद मिले। इस पर पीड़ित ने वजीरगंज पुलिस को तहरीर देकरे तीन जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बाजारखाला के बिल्लौचपुरा निवासी सलीम मिर्जा की बदेवा कस्बे में सर्राफ की दुकान है। जहां वह सोने चांदी को बेचने व खरीदने का कार्य करता है। चार महीने पूर्व सलीम की मुलाकात महरुद्दीन नामक एक व्यक्ति से हुई थी। महरुद्दीन ने कई लोगोें को दुकान से सोने चांदी के गहने खरीदवाए। जिसको लेकर सलीम और महरुद्दीन की मित्रता हो गयी। कुछ दिन बाद महरुद्दीन ने सलीम की मुलाकात अपने बहनोई जाकिर से कराई। जिसके बाद सलीम करीब दो बार जाकिर के घर गया था। सलीम ने बताया कि ईद के दो दिन बाद महरुद्दीन ने अपने साथ हलीम नामक एक व्यक्ति को दुकान पर ले गया और बताया कि हलीम बडे़ व्यापारियों को सोने-चांदी की सप्लाई करता है। महरुद्दीन ने झांसा देकर हलीम से सोने खरीदने की बात कही। साथ ही बताया कि सोने की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है और मार्केट रेट से भी कम है। महरुद्दीन पर अधिक विश्वास करने के कारण सलीम ने सोना खरीदने के लिए हामी भर दी। साथ ही सोने को चेक की क्वालिटी चेक करने के लिए हलीम से सोने की मांग की। इस पर हलीम ने सोने का एक बड़ा सा टुकड़ा सलीम को दे दिया। सलीम ने सोने का छोटा सा टुकटा काटकर चेक किया तो उसकी क्वालिटी सही थी। इस पर उसने चार लाख रुपये का सोना लेने को कहा। महरुद्दीन ने झांसा देते हुए सलीम को बताया कि व कुल नौ लाख रुपया का इंतजाम कर ले और पूरे सोने को खरीद ले, अन्यथा वह किसी अन्य व्यापारी को सोना बेच देगा। आशंका होने पर सलीम ने पूछा कि सोना चोरी का तो नहीं है। इस पर महरुद्दीन ने खरीदे हुए सोने की रशीद मिलने की बात कही। झांसे में आए सलीम ने अपने रिश्तेदार से रुपयों की व्यवस्था कर नौ लाख लेकर महरुद्दीन के बहनोई जाकिर के घर पहुंचा। जहां वह हलीम को रुपया देकरे सोना ले लिया और उसकी रशीद की मांग की। इस पर हलीम ने बताया कि वह अगले दिन सोने की रशीद दे देगा। अगली सुबह वह महरुद्दीन के बहनोई के घर रशीद लेने पहुंचा तो घर में ताला लगा हुआ था और सभी के नम्बर बंद थे। सलीम आनन-फानन में घर पहुंचा और सभी सोने को चेक किया तो पता लगा कि पीतल की एक पट्टी पर सोने की पालिश लगी है। ठगी के एहसास पर पीड़ित ने महरुद्दीन, बहनोई जाकिर और हलीम के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button